ट्रेन रूकने से पहले दरवाजे तक न आए..! वीडियो देखिए और जानिए इसकी वजह video
Dec 29, 2022, 17:33 PM IST
National Crime Investigation Bureau ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने चलती ट्रेन में हुई लूट का वीडियो शेयर किया है, और लिखा है कि- ट्रेन रूकने से पहले दरवाजे तक न आए. दरअसल वीडियो में देखा गया है कि एक महिला अपना स्टेशन आने का इंतजार कर रही होती हैं, जैसे ही ट्रेन धीमे होती है और एक लड़का उसमें अचानक से चढ़ जाता है. तभी आंख झपकने का समय भी नहीं मिलता और लड़का बैग लूट कर ले जाता है. देखिए video