जूतामार डॉक्टर! व्यक्ति को सरेआम धुन दिया, video हो रहा वायरल
Sep 10, 2022, 18:14 PM IST
एमपी के अनूपपुर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति अस्पताल के कर्मचारी को पीटते नजर आ रहा है. दरअसल पीटने वाला व्यक्ति डॉक्टर है और वह जिला समन्वयक की पिटाई करते दिख रहा है. दोनों के बीच पुराना विवाद था, जिसके चलते डॉक्टर ने जिला समन्वयक को जूतों से बुरी तरह धुन दिया. जिसके बाद यह मामला पुलिस के पास गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.