27 जनवरी से निकालेंगे चिकित्सक जागरण यात्रा, प्रदेश में पहली बार 8 हज़ार से ज्यादा डॉक्टर्स आंदोलन की राह पर
Jan 25, 2023, 09:33 AM IST
27 जनवरी से आंदोलन के तहत निकाली जायेंगी ज़िलों में यात्रा अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे हैं प्रदेश के डॉक्टर्स, प्रदेश में पहली बार क़रीब 8 हज़ार से ज्यादा डॉक्टर्स आंदोलन की राह पर है,हर ज़िले में होगी चिकित्साक जागरण यात्रा दस दिन की यात्रा का भोपाल में समापन होगा इस बीच सरकार से नहीं बना संवाद तो 6 फ़रवरी से कामबंद हड़ताल पर डॉक्टर रहेंगे ..