क्या Vidyut Jamwal को चमत्कार और शॉर्टकट में है विश्वास? देखें Exclusive interview
May 16, 2023, 13:21 PM IST
बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल(Vidhyut Jamwal) ने अपनी अपकमिंग फिल्म IB71 के प्रमोशन के दौरान ज़ी मीडिया से खास बातचीत में बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नहीं है, इसलिए वे किसी तरह के चमत्कार और शॉटकर्ट के बारे में नहीं सोचते हैं. विद्युत से जब सवाल किया गया कि कल क्या होगा जब उनका शरीर उन्हें इतने एक्शन करने की इजाजत नहीं देगा तो? देखें इस पर विद्युत जामवाल ने क्या जबाव दिया देखें एक्टर का दिलचस्प इंटरव्यू.