Dog And Tiger: डॉग का दम देख पस्त हुआ टाइगर! दुम दबाकर भागने का वीडियो वायरल
Sep 20, 2022, 21:11 PM IST
Dog And Tiger fight Kutta Aur bagha ka video: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक बाघ और कुत्ता नजर आ रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है की बाघ का बच्चा धीरे-धीरे कही जा रहा है, लेकिन वैसे ही अंदर से एक आदमी कुत्ता लेकर आता है. कुत्ते को देखकर टाइगर के बच्चे की हालत खराब हो जाती है और वो दुम दबाकर वहां से भाग जाता है. आप भी देखें वायरल वीडियो और मजे लें.