जब डॉगी के चक्कर में `बंदर` बन गया आदमी, video देख खूब हसेंगे
Sep 10, 2022, 18:04 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है एक लड़की अपने डॉगी को टहला रही है. इसी दौरान वहां एक व्यक्ति जॉगिंग करते हुए आता है, जिसे देखकर डॉगी उसकी तरफ दौड़ता है. जिस पर व्यक्ति जान बचाकर भागता है लेकिन डॉगी की स्पीड के आगे उसकी नहीं चल पाती और वह पकड़ा जाता है. ऐसे में व्यक्ति डॉगी से बचने के लिए पास के ही गेट पर चढ़ जाता है. वीडियो देखकर यूजर्स कह रहे हैं कि डॉगी ने अच्छे खासे आदमी का बंदर बना दिया.