Fight Video : खेत के किनारे लड़ रहे थे कुत्ता और मुर्गी, तभी आयी आवाज मुर्गे को पंजा मार मुर्गा गंजा हो जायेगा
Sep 06, 2022, 14:44 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता और मुर्गी आपस में एक दूसरे के साथ लड़ाई करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कुत्ता और मुर्गी लड़ाई कर रहे हैं, वही पीछे से एक छोटी से किसी बच्ची की आवाज भी आ रही है वो बोल रही मुर्गे को पंजा मार मुर्गा गंजा हो जायेगा. देखिए आप भी मज़ेदार वायरल वीडियो....