गांव वालों को बचाने जंगली भालू से भिड़ा कुत्ता, ग्रामीण हो गए हैरान VIDEO
Jun 04, 2022, 14:55 PM IST
शहडोल जिले के चरहेंट गांव में एक भालू अचानक से गांव में घुस गया, जैसे ही ग्रामीणों की नजर भालू पर पड़ी तो वे डर गए और इधर उधर भागने लगे. कई लोग अपने घरों में छुप गए तो डर के कारण लोग घरों की छत और निर्माणाधीन मकानों की ऊंची दीवारों पर तक चढ़ गए. भालू पूरी मस्ती से करीब आधे घंटे तक गांव में घूमते रहा. तभी गांव के एक डॉगी शेरू ने उसे खदेड़कर बाहर का रास्ता दिखाया. VIDEO