Dog Viral Video: ये डॉग है बड़ा धार्मिक! बप्पा के सामने झुक कर लिया आशीर्वाद
Nov 18, 2022, 22:53 PM IST
Dog Goes To Lord Ganesha Temple: एक वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमें एक शख्स हाथ जोड़कर गणेश भगवान के मंदिर में भगवान की प्रार्थना कर रहा है.बता दें कि जैसे ही आदमी प्रार्थना करता है. कुत्ते ने अपना सिर बप्पा के सामने झुका दिया है और वह भी प्रणाम कर रहा है.