कुत्ते के मासूम पिल्ले पर युवक की क्रूरता देखकर आपका खून खौल जाएगा, देखिए VIDEO
गुना शहर के सुभाष कॉलोनी में एक ने युवक ऐसा कृत्य किया है. जिसे देखकर लोग उसकी तुलना हैवानों से कर रहे हैं. वीडियो में एक शख्स व्यवसायिक क्षेत्र में स्थित दुकान की सीढिय़ों पर बैठा नजर आ रहा है. थोड़ी देर में उसके पास दो बेबी डॉग पहुंचकर अठखेलियां करने लगते हैं. युवक ने आव देखा न ताव और एक बेबी डॉग को उठाकर जोर से जमीन पर पटक दिया. युवक ने इसके बाद पैर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. जिस मकान के बाहर यह वारदात हुई है, उसके मालिक ने शहर कोतवाली पुलिस को लिखित आवेदन देकर आरोपी के मुकद्दमा दर्ज करने की मांग की है. देखिए Video