तेंदुए से तेज दौड़ा कुत्ता! देखिए Leopard के शिकार करने की नाकाम कोशिश Video
Dec 25, 2022, 15:44 PM IST
सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व के रुखड़ बफर क्षेत्र में एक बेहद ही रोमांचक नजारा देखने को मिला है. पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र के नजदीक एक खेत के पास पर्यटकों के सामने एक तेंदुए ने कुत्ते को शिकार बनाने का प्रयास किया है. तेंदुए ने पर्यटकों की आंखों के सामने अचानक घात लगाकर कुत्ते को दबोचने के लिए दौड़ लगा दी. हालांकि तेंदुए का यह प्रयास विफल हो गया और कुत्ता तेंदुए से अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया. वहीं पर्यटक यह नजारा देख कर खासा रोमांचित हो गये, और इस रोमांचक घटना क्रम का वीडियो भी सामने आया है. जो फिलहाल सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. देखिए video