भैंस पर कुत्ते की शाही सवारी..! लोग बोले- ये है कुत्तों का अजय देवगन, याद आई फूल और कांटे
dog rides buffalo by standing on back: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रही है. इसमें एक कुत्ता भैंस की पीठपर बैठकर सवारी कर रहा है. वीडियो फेसबुक पर chunnimunni2 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो कहा का है इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है. इसे अब लगातार कई हैडल से शेयर किया जा रहा है.