Watch: तेंदुए के बच्चों को दूध पिलाती नजर आई फीमेल डॉग
Jul 30, 2022, 00:13 AM IST
तेंदुए के बच्चों को जब एक गांव से रेस्क्यू कर लाया गया तो उन्हें दूध पिलाने की चुनौती सामने आई. ऐसे में इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में फीमेल डॉग ने अपनी ममता इन पर बरसाई और इन्हें अपना दूध पिलाया.