पानी की तेज धार में बहने लगा कुत्ता, साथी ने लगाया दिमाग और बचा ली जिंदगी, देखें VIDEO
Dec 09, 2020, 00:54 AM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ता पानी में छलांग लगा देता है और तेज धार में बहने लगता है. तभी एक दूसरा कुत्ता दिमाग लगाता है और अपने साथी की जिंदगी बचा लेता है. दसअसल, कुत्ते को पानी में एक लकड़ी का टूकड़ा तैरता दिखाई देता है जिसके लिए वह पानी में कूद जाता है. पानी की धार इतनी तेज होती है कि वह बहने लगता है, लेकिन लकड़ी को मुंह में दबाए रहता है. किनारे पर खड़ा दूसरा कुत्ता दिमाग लगाता है और अपने साथ के मुंह में दबे लकड़ी के टूकड़े को दबोच लेता है और उसी के सहारे उसे पानी से बाहर खींच लाता है. देखें यह वायरल वीडियो...