Doggie Julie Viral Video: छत्तीसगढ़ में राम-नाम जपती डॉगी जूली, देखें वीडियो
Doggie Julie Viral Video: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक डॉगी राम-नाम जपने के लिए चर्चा में है. डॉगी के मालिक संदीप सिंह राजपूत ने बताया कि वह आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली श्री राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने आर्केस्ट्रा के कार्यक्रमों के लिए भगवान श्री राम की भजनों की रियाज कर रहे थे. इसी बीच उन्हें लगा कि उनकी डॉगी जूली भी उनके साथ-साथ राम-नाम जप रही है. जूली की आवाज में स्पष्ट रूप से राम-नाम सुनाई दे रहा था. संदीप सिंह राजपूत ने बताया कि वे इस घटना से बहुत आश्चर्यचकित हुए.