Doggy Video: वायरल हुआ गुर्दे वाले कुत्ते का वीडियो, आपकी भी नहीं होगी हिम्मत
श्यामदत्त चतुर्वेदी Thu, 28 Dec 2023-8:30 pm,
Doggy Funny Video: इंस्टग्राम पर एक कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो जलते हुए पटाखे को मुंह में लेकर घूम रहा है. एक बार उससे छुड़ा भी लिया जाता है. लेकिन, वो दोबारा उसे अपने मुंह में दबा लेता है. अब इस वीडियो को देख लोग उसे गुर्दे वाला बता रहे हैं. आप भी देखिए फनी वीडियो.