डोंगरगढ़ कांग्रेस की अंदरूनी कलह आई सामने! मंच पर भिड़े दो नेता, वीडियो वायरल
Dongargarh News: डोंगरगढ़ में गणेश झांकी विसर्जन के दौरान कांग्रेस की आंतरिक कलह सार्वजनिक रूप से सामने आई. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजयराज सिंह और युवा कांग्रेस नेता संदीप सिंह गहरवार मंच पर भिड़ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि बैनर में फोटो न छापने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. दोनों ही नेता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवाज़ ख़ान के करीबी माने जाते हैं. इस घटना से डोंगरगढ़ में कांग्रेस की छवि को धक्का लगा है, और आगामी निकाय चुनावों पर इसका प्रभाव गहराने की आशंका है. कांग्रेस अध्यक्ष ने शिकायत दर्ज कराई, और पुलिस जांच जारी है.