डॉगी ने छेड़ा तो गधे ने किया ऐसा हाल! Video हो गया वायरल
Jul 09, 2022, 19:33 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो डॉगी एक गधे को छेड़ते नजर आ रहे हैं. पहले तो गधा शांत रहता है लेकिन जब डॉगी नहीं मानते तो गधा भी डॉगी पर हमला कर देता है और उसे टांग से उठाकर पटक देता है. गधे का आक्रामक रूप देखकर दोनों डॉगी वहां से भागते नजर आते हैं. यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.