ड्राइवर ने उफनती नदी को पार करके निकाली बस, देखिए हैरतअंगेज VIDEO
Aug 10, 2022, 23:44 PM IST
बैतूल: बारिश के दौरान बाढ़ के हालात में पुल पुलिया पार ने करने की हिदायत का जमकर उल्लंघन देखा जा रहा है. आज बुधवार बाढ़ से उफनती माचना नदी में बाढ़ का पानी पुल पर होने के बावजूद यात्रियों से भरी बस पुल से पार कराने का नजारा सामने आया. इसे जिसने भी देखा वह दहल गया. इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन ने बस खड़ी करवाकर परमिट, फिटनेस निरस्त करने और ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई के लिए कहा है. देखिए खतरनाक वीडियो...