VIDEO: `ऑपरेशन ड्रग माफिया` के जद में हुकुमचंद कुचबंदिया, ध्वस्त हुआ 4 मंजिला अवैध मकान
Dec 13, 2020, 14:30 PM IST
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद ड्रग्स माफिया पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में लगातार दूसरे दिन ड्रग्स माफिया पर कार्रवाई की गई. पुलिस और जिला प्रशासन ने इनामी बदमाश ड्रग्स माफिया हुकुमचंद कुचबंदिया के अवैध चार मंजिला मकान को ध्वस्त कर दिया. कुचबंदिया पर 8000 का इनाम है. पुलिस ने नगर निगम की टीम के साथ मिलकर 450 स्क्वायर फीट के 4 मंजिला मकान पर कार्रवाई करते हुए इसे धराशायी कर दिया. इसकी कीमत 1 करोड़ के आसपास आंकी गई है. यह कार्रवाई शहर के इतवार बाजार के कंजर बस्ती में की गई है.