धूं-धूं कर जला करोड़ों रुपयों का गांजा
Oct 03, 2022, 23:44 PM IST
Drugs worth crores destroyed: दुर्ग रेंज के कवर्धा पुलिस द्वारा नारकोटिक्स एक्ट के तहत गांजा चरस समेत अन्य मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया. पुलिस ने मादक पदार्थों को भिलाई इस्पात संयंत्र की भट्टी में नष्ट किया. नष्टीकरण के दौरान दुर्ग रेंज के आईजी बीएन मीणा, कवर्धा एसपी लाल उमेंद्र सिंह, दुर्ग एसपी अभिषेक पल्ल, एएसपी दुर्ग शहर संजय ध्रुव समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.