नशे में नेता ने लगा दी पुलिस की क्लास, चौराहे पर बोले- उल्टी कर दूं क्या? Video Viral
Oct 17, 2022, 12:44 PM IST
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक कांग्रेस लीडर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पुलिस कर्मियों से बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नेता अपने आप को बिलासपुर लोकसभा आईटी सेल का महासचिव बताया. जांच में शराब पिया होना पाय जाने पर पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गाड़ी को थाने खड़ा करा लिया है. वीडियो में वो पुलिस वालों से ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि उल्टी कर दूं क्या? आप भी देखें कांग्रेस नेता का वीडियो...