पूर्व गृहमंत्री के बेटे ने काटी पिता की नाक! देखें शराब के नशे क्या-क्या किया
Nov 05, 2022, 12:17 PM IST
छत्तीसगढ़ के कोरबा से पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर के बटे संदीप कंवर का एक वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि संदीप कंवर शराब के नशे में कोरबा बस स्टैंड में हंगामा कर रहे हैं. इस दौरान वो यात्रियों से बदसलूकी और गाली गलौज करते नजर आए. कुछ देर बात संदीप बस के आगे लेट गए. बता दें संदीप ननकीराम कंवर के बेटे होने के साथ कोरबा जिला पंचायत के सदस्य भी है. अब ये वीडियो वायरल होने के बाद उनकी जमकर किरकिरी हो रही है.