शराब के नशे में कलेक्टर के पास पहुंचा शिक्षक, बोला- मुझे फांसी लगा दीजिए... VIDEO
Dec 12, 2022, 12:33 PM IST
डिंडोरी में एक शराबी शिक्षक का DM को धमकी देते वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. शराबी शिक्षक पहले नशे में धुत होकर पहले अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर विकास मिश्रा के पास पहुंचता है. उस दौरान सुरक्षा में तैनात कर्मी उसे रोकते है पर शराबी शिक्षक इतने गुस्से में था कि वह कलेक्टर से मिलने की जिद पर अड़ जाता है. हालांकि इस दौरान कलेक्टर विकास मिश्रा बिल्कुल भी गु्स्सा नहीं होते. वो सहजता से बिना एक्शन लिए शराबी शिक्षक की बात नन सिर्फ बाते सुन रहे हैं. बल्कि उसकी हरकतों को भी मौके पर नजर अंदाज कर रहे हैं. देखिए Video