शराबी शख्स ने कोबरा सांप को किया परेशान, कभी गले में लपेटा, कभी पानी में डुबोया, देखिए फिर क्या हुआ Video
Feb 08, 2023, 14:35 PM IST
कोरबा में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनालिया पुल नहर के पास एक शराबी व्यक्ति द्वारा नहर के आस पास कचरे मे घूम रहे जहरीले कोबरा सांप (Cobra snake) को पकड़ लिया. शख्स नशे की हालत मे उसके द्वारा सांप (snake video) के साथ अमानवीय व्यवहार करने लगा, कभी वो सांप को कंधे में लटकाकर झूमा तो कभी शराबी नहर के पानी में डुबकी लगाकर मज़े करने लगा. जब लोगों की भीड़ लगी तो रेस्क्यू वाले को बुलाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद सांप को आजाद कराया गया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. देखिए video