शिवपुरी का दारूबाज बंदर! पैग के साथ चखने का भी है शौकीन, Video वायरल
Nov 18, 2022, 13:04 PM IST
दीपक अग्रवाल/शिवपुरीः मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक बंदर का वीडियो सामने आया है. दरअसल दो लोग बैठकर शराब पी रहे थे, तभी यह बंदर वहां पहुंच गया और उसने पहले तो शराब पी और फिर मंजे हुए शराबी की तरह चिप्स का पैकेट फाड़कर चखने का भी स्वाद लिया. बंदर का यह वीडियो वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, यह बंदर करैरा के पास गांव जुझाई के आसपास मिलता है और यहां लोगों को परेशान करता है. बता दें कि यह बंदर कई बार लोगों पर हमला कर चुका है. यह बंदर मोटरसाइकिल सवारों को भी नहीं छोड़ता. स्थानीय लोगों ने इस बंदर को पागल घोषित कर दिया है.