Dulhan Dance: दुल्हन ने जयमाला के बाद किया गजब का डांस, देखता रह गया दूल्हा
Sep 09, 2022, 16:57 PM IST
Dulhan Dance: शादियों में डांस के वीडियो खूब वायरल होते हैं, ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन ने जयमाला के बाद जोरदार डांस किया. दुल्हन का डांस दूल्हा भी देखता ही रह गया. वह चाहकर भी दुल्हन को नहीं रोक पाया. यह वीडियो किसी साउथ इंडियन शादी का बताया जा रहा है. यह वीडियो इंस्टाग्राम instagram पर kalavidara_club नाम की आईडी से शेयर किया गया है. देखिए दुल्हन के डांस का यह वीडियो..