Durg News: नेशनल हाईवे पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 1 की मौके पर मौत
Durg News: दुर्ग में नेशनल हाईवे 53 पर एक हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. यह पूरी घटना रायपुर की ओर जाते समय कोसा नाला टोल प्लाजा के पास हुई.रायपुर की ओर से दुर्ग जाने वाले ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रक चालक वहां से फरार हो गया. वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल जांच जारी है, जबकि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.