CG News: दुर्ग में तेज रफ्तार का कहर, बाउंड्री वॉल तोड़कर घर में घुसा ट्रेलर, मौके पर मौत
Durg News: दुर्ग जिले में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया. नंदिनी रोड स्थित एक मकान में ओवर स्पीड ट्रेलर बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए घुस गया. इस हादसे में ट्रेलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जैसे ही हादसे की जानकारी मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची. बड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.