कपल ने चलती बाइक पर किया रोमांस, लखनऊ के बाद दुर्ग में दिखा ऐसा नजारा Viral Video
Jan 22, 2023, 09:00 AM IST
अभी हाल ही में यूपी के लखनऊ (Lucknow couple scooty video) में चलती स्कूटी पर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ( couple romace bike) रोमांस करते हुए दिखे थे, अब ऐसा ही वीडियो दुर्ग (Durg couple video) से सामने आया है. दरअसल दुर्ग में आज एक चलती बाइक पर कपल के रोमांस (Moving bike romance) का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवती बाइक की टंकी पर बैठी हुई नजर आ रही है और लड़के को गले लगाए सड़कों पर घूमती दिखाई दे रही हैं. इस दौरान उनके दोस्त दूसरी गाड़ियों से पीछे चल रहे थे. दोस्तों ने वीडियो बनाया और लड़का और लड़की एक बाइक में फिल्मी अंदाज में रोमांस कर रहे हैं, साथ ही खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. देखिए video