Durg Crime News: दुर्ग की दुर्दशा कर रहे अपराधी! कार से विंडो से फंसा कर युवक को घसीटा; देखें वीडियो
Durg Crime News: दुर्ग से एक वीडियो सामने आया है. जहां, एक कार चालक ने बाइक वाले को काफी दूरी तक घसीटा. मामला दुर्ग शहर के सिटी कोतवाली थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर पटेल चौक का है. बाइक सवार युवक को कार ने टक्कर मारी, जिसके बाद युवक जब कार सवार लोगों के पास बात करने गया तो उसके हाथ को कांच में फंसा के उसको लटका कर कार चालू कर दी कुछ दूर तक युवक वैसे ही लटका रहा और उसको दीवाल से रगड़कर मार के गिराने की कोशिश भी की, उसके बाद तेज रफ़्तार कार को नदी रोड ले गए. वहां से उनको भागने का रास्ता नहीं मिला तो युवक को उतारकर फरार हो गए. कार में सवार लोगों को आसपास के लोगों की मदद से पकड़ा गया. घटना की जानकारी सिटी कोतवाली थाने में दी गई, जिसके बाद घेराबंदी करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी भी फरार है उसकी तलाश की जा रही है.