Durg News: धर्मांतरण को लेकर बवाल, पत्थरबाजी में 8 बजरंग दल कार्यकर्ता घायल
अभय पांडेय Sun, 03 Mar 2024-11:57 pm,
Durg News: पिछले कई दिनों से बजरंग दल को लगातार दुर्ग में प्रार्थना सभा के माध्यम से धर्म परिवर्तन की शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद आज बजरंग दल ने दुर्ग के रायपुर नाका स्थित प्रार्थना सभा में जाकर पूछताछ की. उन्हें सूचना मिली कि एक विशेष समुदाय के लोग दूसरों का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं. अलग-अलग धर्मों के लोगों से प्रार्थना भी कराई जा रही है. जिसके बाद बजरंग दल के लोगों ने हंगामा किया और ईसाई समुदाय के लोगों ने भी पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव में बजरंग दल के आठ कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आईं, जिससे बजरंग दल के कार्यकर्ता उग्र हो गए और पद्मनाभपुर थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई. बजरंगियों का आरोप है कि चर्च में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. जब वे विरोध करने पहुंचे तो उन पर पथराव और लाठियां बरसाई गईं. मारपीट में कुछ लोग घायल हो गये तो वहीं ईसाई समाज के पादरी का कहना है कि वहां पिछले 50 सालों से प्रार्थना सभाएं हो रही हैं और आसपास के लोग स्वेच्छा से इनमें आते हैं, जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी है. पादरी का कहना है कि वह किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधि में शामिल नहीं है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से शिकायत लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.