Durg Video: अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस में लगी भीषण आग, वैन जलकर राख, मचा हड़कंप
Durg Video: दुर्ग जिला अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस में भीषण आग लग गई. कुछ ही देर में एंबुलेंस पूरी तरह जलकर राख हो गई. घटना सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है. आग लगने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस में जब आग लगी, उस वक्त एंबुलेंस में कोई मरीज या ड्राइवर नहीं था. एंबुलेंस में आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.