Durg News: बीजापुर में शहीद जवान के घर पहुंचे डिप्टी सीएम, नक्सलियों को लेकर कही बड़ी बात
Durg News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए भिलाई के सीएएफ जवान रामाशीष यादव के घर गृह मंत्री विजय शर्मा पहुंचे. उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीद के परिजनों को सांत्वना दी. बता दें कि दुर्ग में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने एक बार फिर नक्सलियों से बातचीत का प्रस्ताव रखा है. विजय शर्मा आज भिलाई दौरे पर थे जहां वे कल बीजापुर में शहीद हुए रामाशीष के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो नक्सली मुख्यधारा से आना चाहते हैं हम उनसे बातचीत के लिए तैयार हैं, उनका स्वागत है, उनकी पूरी बात सुनने के बाद उन्हें मुख्यधारा में शामिल किया जाएगा. नहीं तो.अन्यथा बस्तर के कोने-कोने में विकास पहुंचाना यह विष्णु देव साय सरकार की प्रतिबद्धता है और इस मार्ग पर जो भी अवरोध आएगा उसे चर्चा से प्रेम से या शक्ति से दूर किया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सलियों से बातचीत की पेशकश की थी.