Durg News: चलती कार आग लगने से हुई जलकर खाक, ड्राइवर ने सूझबूझ से ऐसे बचाई जान
Durg News: दुर्ग में चलती कार से अचानक धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गई. यह पूरी घटना रिसाली डीपीएस चौक पर उस वक्त हुई जब एक कार रिसाली से सेक्टर एरिया भिलाई की ओर आ रही थी. इसी दौरान अचानक कार के बोनट के पास से धुआं उठने लगा. ड्राइवर ने समझदारी दिखाई और तुरंत नीचे उतर गया. कुछ ही देर में कार से धुएं के साथ आग निकलने लगी और कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. सूचना टीम को दी गई तो फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. आग लगने का कारण कार के अंदर शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.