Durg News: प्रवीण तोगड़िया ने किया CAA का समर्थन, बोले- रोहिंग्या मुसलमानों को नहीं घुसने देंगे
Durg News: अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने भिलाई में मीडिया से कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने सीएए यानी नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में बात की जिसके कारण पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के हिंदुओं को भारत की नागरिकता मिल रही है. उन्होंने कहा कि इतना अच्छा काम भी हो रहा है और इस कानून से हिंदुओं को फायदा होगा और हमने ही बनवाया है. वहीं, देश में हो रहे सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है और विरोध प्रदर्शन होते रहते हैं. रोहिंग्या मुसलमानों के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें भारत में घुसने और रहने नहीं देंगे.