दुर्ग पुलिस ने निकाली हैवी ड्राइवर की हवा, देखिए युवक कैसा स्टंट कर रहा था VIDEO
Sep 25, 2022, 16:11 PM IST
दुर्ग-भिलाई में एक युवक के स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप वीडियो में देख सकते है कि कैसे ये युवक दोनों पैर को एक साइड में रखकर तेज रफ्तार बाइक निकाल रहा है. लेकिन उसका ये स्वैग युवक पर भारी पड़ गया. पुलिस के पास जब ये वीडियो पहुंचा तो 4200 रुपये का जुर्माना लगा दिया. Video