ट्रेन की बोगी के ऊपर चढ़ा युवक, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुआ धमाका
Oct 25, 2022, 22:33 PM IST
दुर्ग रेलवे स्टेशन पर अमृतसर से बिलासपुर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी थी कि तभी एक युवक ओवरब्रिज से होते हुए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की बोगी पर चढ़ गया. प्लेटफार्म पर खड़े लोग युवक से नीचे उतरने के लिए कहते रहे. लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और देखते ही देखते ओएचई लाइन को पकड़ लिया ओएचई लाइन की चपेट में आते ही धमाका हुआ और युवक बुरी तरह झुलस गया. घायल युवक का नाम रवि बताया जा रहा है. जो पंजाब में मजदूरी करता है. दिवाली पर अमृतसर बिलासपुर एक्प्रेस से वापस अपने घर जा रहा था. युवक बोगी के ऊपर क्यों चढ़ा यह साफ नहीं हो सका है उसे इलाज के लिए दुर्ग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में युवक के परिजन उसे रायपुर ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है. दुर्ग रेलवे स्टेशन यह खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.