Happy Dussehra 2022 अपने बेस्टफ्रेंड और फैमिली को दे इन messages से विजयदशमी शुभकामनाएं
Oct 04, 2022, 23:55 PM IST
दशहरा का पावन पर्व 5 अक्टूबर पुरे देश भर में मनाया जायेगा है, यह त्योहार अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक माना जाता है और ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया आपको बता दें कि हरा हर साल अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाताहै ऐसी में चलिए अगर आप इस दशहरे के पावन दिन पर अपने खास दोस्तों और प्रियजनों को बधाई देने की सोच रहे हैं,तो आप इन प्यारे, मैसेज, इमेज, कोट्स भेजकर उन्हें दशहरे विश कर सकते हैं.