द्वारिकाधीश मंदिर में हुई आकर्षक सजावट, दो वर्ष बाद भक्त मनाएंगे कृष्ण जन्मोत्सव
Aug 19, 2022, 12:33 PM IST
Jamashatmi 2022: आज जन्माष्टमी का त्यौहार है. इसको लेकर कृष्ण भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर भगवान कृष्ण की शिक्षा स्थली उज्जैन के द्वारिकाधीश मंदिर में विद्युत और फुलों से आकर्षक सजावट की गई है. इस मंदिर में जन्माष्टमी से लेकर पांच दिन तक मंगला आरती व शयन आरती नहीं होगी और न ही भगवान बांके बिहारी का नया श्रृंगार किया जाएगा. बता दें कि पिछले दो साल से कोरोना पांबदी लगने की वजह से भक्त और भगवान के बीच दूरियां बढ़ गई थी. लेकिन इस बार कोरोना पांबदी हटने की वजह से भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मंदिर में महिलाएं सुबह से ही भजन कीर्तन कर रही हैं. देखिए वीडियो में कैसे हुई है मंदिर की भव्य सजावट.