Viral Video: चील बनी एक्शन हीरो, ऐसे किया समुंद्र में मछली का शिकार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
Mar 12, 2023, 13:44 PM IST
Viral Video: पाँव खोलकर दुनिया देखती है उड़ान जमीं पर बैठ कर आसमान क्या देखता है? (social media) सोशल मीडिया पर एक चील का (Eagle Viral Video) वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं. वीडियो में ईगल समुंद्र के अंदर से निकलता है और एक्शन मूवी के हीरो की तरह अपना शिकार करता हैं. चील के इस अंदाज के वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है और वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. देखिए यह शानदार वीडियो. (watch this video)