ED Raid In Raipur: ईडी की छापेमारी पर सीएम बघेल का तंज, `हम लड़ेंगे और जीतेंगे`
Feb 20, 2023, 16:33 PM IST
ED Raid In Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, भिलाई समेत कई जगहों पर आज सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने छापा मारा है. इस मामले में प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. सीएम भूपेश बघेल केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चार दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है. तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर बीजेपी हमारे हौसले नहीं तोड़ सकती. भारत जोड़ो यात्रा' की सफलता और अडानी की सच्चाई खुलने से भाजपा हताश और निराश है. 'हम लड़ेंगे और जीतेंगे' देखिए वीडियो.