तेजस्वी यादव के घर में ईडी की छापेमारी, ED अधिकारियों ने जांच के दौरान नहीं छोड़ा घर का कोई भी कोना; देखें वीडियो
Mar 11, 2023, 19:11 PM IST
ED investigation Tejashwi Yadav's house: बिहार के उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव और उनकी बहन के घर में लगातार ED जांच कर रही है, इसके साथ-साथ RJD के पूर्व विधायक अबू दोजाना के घर पर भी ED की रेड जारी है. ED अधिकारी ने घर का एक एक कोना देख रही है, वहीं इस जांच में घर के सेप्टिक टैंक को भी खोला गया. ED अपने तरफ से किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं करना चाहती है. जांच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.