एक विदाई ऐसी भी: हेलीकॉप्टर से UP की दुल्हन को लाया MP का दूल्हा, ग्रामीणों ने ढोल ताशे से किया स्वागत
Feb 25, 2023, 21:11 PM IST
दतिया के अनुभाग भांडेर के ग्राम गोपी खिरिया में दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर से कराकर लाया गया,इस दौरान ग्रामीणों ने ढोल ताशे और डांस कर दूल्हा दुल्हन का स्वागत किया. यह सब व्यवस्था दूल्हे के बड़े भाई जिला टीकमगढ़ में पदस्थ उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव ने अपने छोटे भाई के लिए की थी. बता दें कि जितेंद्र ने इस बात के लिए अपने पिता को आश्वासन दिया था. ऐसे में आप भी देखिए ये दुल्हन हेलीकॉप्टर से विदाई वाला शानदार नजारा...