बिजली विभाग का इंजीनियर रिश्वत लेने के मामले में हुआ गिरफ्तार
Sep 29, 2022, 19:39 PM IST
Engineer arrested: निजी अस्पताल के संचालक आशुतोष शर्मा द्वारा ईओडब्ल्यू ग्वालियर को बीते दिनों शिकायत की गई थी कि मध्य प्रदेश क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, भिंड में तैनात इंजीनियर द्वारा उनको चोरी के केस में फंसाने की धमकी देकर पचास हजार रुपये की मांग की जा रही है. ईओडब्ल्यू की टीम ने पहले बातचीत को रिकॉर्ड करवाया और मौके पर पहुंचकर बिजली विभाग ऑफिस में फरियादी आशुतोष शर्मा से पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए जूनियर इंजीनियर अरुण सैनी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, जब उनके हाथ धुलवाए गए तो पचास हजार रुपये के नोटों का बंडल हाथ में लेने के चलते उनके हाथों से लाल रंग निकलने लगा जिससे साबित हो गया कि उन्होंने ईओडब्ल्यू द्वारा दिए गए वही पचास हजार रुपये रिश्वत में लिए हैं.