झुंड से बिछड़ गया हाथी का बच्चा, ग्रामीणों के साथ लग गया खेलने VIDEO
Sep 13, 2022, 16:00 PM IST
जशपुर के तपकरा वन परिक्षेत्र के समडमा में दल से बिछड़कर हाथी का बच्चा गांव में आ पहुंचा. तभी ग्रामीण हाथी के बच्चे के साथ खेलने लग गए. इसके बाद उन्होंने हाथी के बच्चे के पैर में रस्सी भी बांध ली. इसके बाद वन विभाग को जब ग्रामीणों ने सूचना दी तब जाकर वन विभाग को इसकी जानकारी मिली. जशपुर डीएफओ जितेंद्र उपध्याय ने बताया कि हाथी का बच्चा दो ढ़ाई महीना का है. अभी उसे गांव में ही रखा गया है. डॉक्टरी प्रक्षिक्षण के बाद हाथियों के झुंड के पास छोड़ा जाएगा, उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में हाथी अपने बच्चे को खुद लेने आते है, शाम तक इंतजार किया जाएगा. Video