शादी में हाथी ने दूल्हा-दुल्हन को इस तरह दिया आशीर्वाद
Jun 11, 2022, 20:16 PM IST
जब एक हाथी को एक शादी में कपल को आशीर्वाद देते देखा तो नेटिज़न्स दंग रह गए. अब इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि एक हाथी स्टेज के सामने खड़ा है और एक-एक करके दूल्हा-दुल्हन के गले में जयमाला लेकर डाल रहा है. जयमलों का आदान-प्रदान करने में कपल की मदद करने के बाद, हाथी दुल्हन के सिर पर अपनी सूंड रखता है और आवाज निकालता है. हाथी फिर दूल्हे के पास जाता है, उसके सिर को अपनी सूंड से थपथपाकर उसे आशीर्वाद देता है और एक बार फिर तेज आवाज निकालता है. बता दें कि हाथी से आशीर्वाद मिलने के बाद कपल हाथ जोड़ते हैं और मेहमान उनके लिए तालियां बजाते हैं.