CG Video: हाथी ने मचाया ऐसा उत्पात कि 20 से अधिक गांव में अलर्ट, दहशत में ग्रामीण
CG Video: गरियाबंद में एक जंगली हाथी ने ऐसा उत्पात मचा रखा है कि 20 से अधिक गांवो में अलर्ट जारी किया गया है. फिंगेश्वर के गुण्डरदेही क्षेत्र में हाथी के उत्पात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं हाथी के आंतक से ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं. देखें वीडियो...