Chhattisgarh News: हाथी ने मचाया ऐसा उत्पात कि चली गई ग्रामीण की जान!
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में एक हाथी का उत्पात लगातार जारी है ,हाथी ने बीती रात चार घरों को नुकसान पहुंचाया और एक ग्रामीण के घर की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई है ,वही वन विभाग द्वारा हाथी से दूर रहने के लिए मुनादी कराने का दावा भी किया जा रहा है. बता दें कि हप्ते भर से रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के अलग अलग जंगलों में एक हाथी लगातार विचरण कर रहा है.