Panna Video: क्यूटनेस ओवरलोड! हथिनी केनकली ने मादा बच्चे को दिया जन्म, देखें वीडियो
Panna Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से अच्छी खबर आई है. पीटीआर की हथिनी केनकली ने 2 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे मादा बच्चे को जन्म दिया. बच्चा स्वस्थ है और उसका वजन 95.5 किलोग्राम है. हथिनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.